Vistaar NEWS

MP News: 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वल्लभ भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, धरने पर बैठे विपक्षी नेता

vallabh bhawan bhoapl image

आगजनी की घटना के बाद अब जांच कमेटी ने आग की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.

भोपाल: वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में लगी आग पर 6 घंटे के बाद अब काबू पा लिया गया है.  बिल्डिंग  में पर धुआं उठते देखा गया था. जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता दिखा तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग तेजी से फैल रही थी जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरफ की मदद ली गई. सेना के 40 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश की सियायत गर्मा गई है. कांग्रेस और बीजेपी नेता आपसी में बयानबाजी में जुट गए हैं.

ये सब सरकार के पाप हैं: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

आग लगने की घटना के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता मंत्रालय पर पहुंचे. तभी अधिकारियों से कहासुनी होने के बाद दोनों मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठे गए. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होनें मीडिया से कहा कि  “सरकार गोपनीय फाइलें जलवा रही है. ये सब सरकार के पाप हैं, 5 बार आग लग चुकी है. छुट्टी के दिन ही आग क्यों लगती है, ये बड़ा सवाल है. जहां घपले घोटाले होते हैं उन विभागों में आग लगती है.”

ये भी पढ़े: भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक होने की आशंका

कांग्रेस में लगी आग की चिंता करें पटवारी-सिंघार : नरेंद्र सलूजा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार  किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बेहतर होगा पटवारी और सिंघार कांग्रेस में लगी आग की चिंता करें. ख़ुद के घर पर आग लगी है, वो बुझने का नाम नहीं ले रही है, स्थिति संभल नहीं रही है और उसकी चिंता करने की बजाय बेशर्मों जैसे वल्लभ भवन की आग पर राजनीतिक रोटी सेकने पहुंच गए हैं पटवारी और सिंघार. इसके साथ ही सलूजा ने आगे लिखा है कि वल्लभ भवन की आग की चिंता सरकार कर रही है, मुख्यमंत्री जी ने जांच के आदेश दिए हैं. सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

Exit mobile version