Vistaar NEWS

MP News: दतिया के पंडोखर धाम में लगी आग, टेंट-तिरपाल, तंबू,और संतों की कुटिया जल कर राख

पंडोखर धाम सरकार में आग लग गई.

Pandokhar sarkar: प्रदेश में बढ़ती हुई गर्मी में कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. 21 अप्रेल सोमवार को दतिया के पंडोखर धाम में आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि इसने कुछ ही समय में टेंट, तिरपाल,तंबू, को अपने चपेट में ले लिया. सब कुछ जलकर राख हो गया. आग की लपटों में आकर साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटिया भी जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण अभी अज्ञात है.

हनुमान प्राकट्य उत्सव की हो रही थी तैयारी

बता दें 23 अप्रैल को पंडोखर धाम हनुमान मंदिर में श्री राम महायज्ञ और हनुमान प्राकट्य उत्सव मनाए जाने की सभी तैयारियां चल रही थी. इस यह हादसा हो गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है. लेकिन टेंट, कुर्सी, सोफा जैसी अन्य वस्तुएं जल कर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें: शाजापुर में CM मोहन यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

फायर ब्रिगेड मौके पर

आग लगने की सूचना के तुंरत बाद ही पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. अब फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

 

Exit mobile version