MP News: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. 15 नवंबर से रीवा हवाई अड्डे से विमान उड़ान भरेंगे. अब रीवा से अलग-अलग शहरों के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे. फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी का 19 सीटर प्लेन उड़ान भरेगा.
एक महीने मात्र 999 रुपये रहेगा किराया
रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय सीएम डॉ मोहन यादव ने घोषणा की थी. रीवा से भोपाल तक की यात्रा 999 रुपये में की जा सकेगी. उड़ान का साधारण किराया 1,999 रुपये के करीब है. 50 फीसदी कम किराये का ऑफर यात्रियों को मिल रहा है. एक महीने बाद इसका किराया 1,999 रुपये हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: वन अधिकार एक्ट से 3 लाख से अधिक वन दावे मान्य, 792 वन ग्राम बनाए गए
रीवा एयरपोर्ट 4 शहरों से जुड़ेगा
इस एयरपोर्ट से यूपी की राजधानी लखनऊ, खजुराहो, रीवा और चित्रकूट जुड़ेंगे. एयरलाइंस ने सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का शेड्यूल जारी किया है. फ्लाइट की वजह से बड़े शहरों के बीच लोगों को कनेक्टिंग उड़ानें भी आसानी से मिल सकेंगी. रीवा फ्लाइट की नाइट पार्किंग व्यवस्था राजा भोज एयरपोर्ट पर होगी. पहले दिन फ्लाइट की पूरी सीट बुक हो चुकी है.
ये रहेगा फ्लाइट का शेडयूल
सोमवार का शेड्यूल: फ्लाइट हर सोमवार को लखनऊ से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर सुबह 9.25 बजे चित्रकूट पहुंचेगी. चित्रकूट से सुबह 9.30 बजे उड़ान भरकर सुबह 10.35 बजे खजुराहो पहुंचेगी. खजुराहो से 11 बजे सुबह उड़ान भरकर 11.55 बजे सुबह रीवा पहुंचेगी. रीवा से दोपहर 12 बजे रवाना उड़ान भरकर दोपहर 2.25 बजे भोपाल पहुंचेगी.
मंगलवार, बुधवार और गुरुवार का शेड्यूल: भोपाल से फ्लाई बिग की विमान सेवा सुबह 8 बजे उड़ान भरकर सुबह 10.15 बजे रीवा पहुंचेगी. रीवा से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरकर सुबह 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेगी. खजुराहो से सुबह 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.45 बजे रीवा पहुंचेगी. इसी तरह रीवा से दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3.15 बजे भोपाल पहुंचेगी.
शुक्रवार का शेड्यूल: भोपाल से सुबह 8 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 10.05 बजे सुबह रीवा पहुंचेगी. रीवा से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरकर सुबह 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेगी. खजुराहो से सुबह 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे चित्रकूट पहुंचेगी. चित्रकूट से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर लखनऊ में फ्लाइट दोपहर 2.05 बजे उतरेगी.