Vistaar NEWS

MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता की वोट की ताकत आईना दिखाने का मौका देती है

Kamal nath

पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लाडली बहना, स्वास्थ्य, महंगाई और कानून जैसे विषयों पर सवाल पूछते हुए आरोप लगाए.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पोस्ट में लिखा, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं. ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देते हैं.

ये भी पढ़ें: आम से खास तक सबने मनाया भाईदूज का त्योहार; सीएम ने दी बधाई, भोपाल महापौर ने सफाईकर्मियों के साथ मनाया त्योहार

रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दे पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है. लाडली बहना योजना की राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है. 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है. किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ्फाजी निकली है. सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं या उनका बजट/भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है.

लाडली बहना योजना के बारे में लिखा, ‘लाडली बहना योजना में नये हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है. पुराने हितग्राहियों की छंटनी तेजी से जारी है. जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है. परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है.

महंगाई को लेकर पोस्ट में लिखा, ‘महंगाई जान ले रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं. बाजार में सन्नाटा पसरा है. बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है. किसान बिलख रहे हैं. व्यापारियों से वसूली जारी है. बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं. मध्य प्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है. बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है.

Exit mobile version