Vistaar NEWS

MP News: वायरल हुआ पूर्व CM का फेक वीडियो, इस महिला IPS अफसर का नाम भी शामिल, जानें पूरा मामला

mp news

क्या है पूर्व CM का फेक वीडियो वायरल केस?

MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो केस में महिला IPS अधिकारी दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा का नाम भी सामने आया है. 45 सेकेंड के वायरल फेक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला IPS अधिकारी दीपा दिवाकर एक कर्मचारी बनकर उमा भारती के घर में जाती हैं. इसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लेती हैं. अब इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई है. जानें क्या है पूरा मामला-

पूर्व CM का फेक वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती का एक फेक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो लेकर दावा किया जा रहा था कि महिला IPS दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा एक कर्मचारी बनकर उमा भारती के घर में पहुंची. इसके बाद महिला अफसर ने भ्रष्टाचार के आरोप में उमा भारती को गिरफ्तार किया.

कौन हैं महिला IPS दीपा दिवाकर मौदगिल

IPS दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा कर्नाटक की साल 2000 बैच की IPS अधिकारी हैं. वर्तमान में भी वह कर्नाटक में ही पदस्थ हैं. उनकी सबसे पहली पोस्टिंग कर्नाटक के धारवाड़ जिले में हुई थी. वह गृह सचिव के पद पर भी पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने रेहड़ी-पटरी वालों को दिया दिवाली का तोहफा, जानिए क्या की घोषणा

पूर्व CM के निजि सचिव ने की शिकायत

फेक वायरल वीडियो के मामले में पूर्व CM उमा भारती के निजी सचिव ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. इस वीडियो केस को लेकर उनका कहना है कि फेक वीडियो के जरिए उमा भारती की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया पर अपलोड 45 सेकंड के वीडियो में एक महिला IPS उमा भारती को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, जो कि गलत है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा-‘किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह रील जानबूझकर पूर्व CM और BJP की वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने और उनकी मानहानि करने की नियत से यूट्यूब पर अपलोड कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है. इसमें फोटो और वीडियो में काट-छांट कर एडिट कर तथ्यहीन जानकारी दी गई है.’

अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज

उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 336(4) और 356(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- धनतरेस पर खरीदी के हैं ये मुहूर्त, जानें किस समय क्या खरीदना होगा बेहद शुभ

Exit mobile version