Vistaar NEWS

MP News: पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

girraj_dandotiya

गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया दर्दनाक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए. एक शादी समारोह से लौटने के दौरान मुरैना में पूर्व मंत्री गिरराज की कार को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि इस हादसे में गिरराज दंडोतिया बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है.

पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया 7 मई की रात एक शादी समारोह में शामिल होकर कैलारस से मुरैना लौट रहे थे. इस दौरान NH 552 स्थित तोरिका गांव के पास BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया की कार को बस ने टक्कर मार दी. घटना कैलारस थाना क्षेत्र की है. टक्कर इतनी भीषण थी कि पूर्व मंत्री दंडोतिया अपनी कार में ही फंस गए. इस हादसे में पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया सहित उनके PSO गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस हादसे के बाद बस ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना, पूर्व विधायक रघुराज कंसाना और कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार अस्पताल पहुंचे.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1920328002547896619

कार में फंसे पूर्व मंत्री

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूर्व मंत्री दंडोतिया अपनी कार में ही फंस गए थे. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें और उनके PSO को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद ग्वालियर से उड़ान भरने वाली फ्लाइटें रद्द, एयर फोर्स स्टेशन पर ALERT

दिल्ली किया गया रेफर

इस हादसे में पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक मुरैना जिला अस्पताल में गिरराज दंडोतिया को 4 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली. ग्वालियर से एंबुलेंस आने के बाद परिजन पूर्व मंत्री को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए.

पैर हुआ फ्रैक्चर

घटना के बाद SDM भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट हो गया था. उनका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन एक पैर में दो जगह फ्रैक्चर होने के चलते दिल्ली रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- MP के 26 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में खुशनुमा रहेगा मौसम, पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Exit mobile version