Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारी शुरु हो चुकी है. नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला शुरु हो चुका है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने पूर्व मंत्री और भाजपा नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने मिश्रा को भाजपा का अमिताभ बच्चन बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए नरोत्तम मिश्रा सदन चलाते थे. अब चुनाव हार गए तो फर्जी जॉइनिंग टोली का जिम्मा दे दिया गया.
कम मतदान पर कई मंत्रियों पर साधा निशाना
कुणाल चौधरी ने प्रदेश में कम हुई वोटिंग पर गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रियो को हटाने वाले बयान पर कहा- ‘कई मंत्रियों की छुट्टी हो जानी चाहिए थी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रहलाद पटेल, उदय प्रताप सिंह सहित मंत्रियों को पहले हटा देना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: MP के ग्वालियर में लव जिहाद का मामला, 3 साल से लड़की का शोषण कर रहा था आरोपी
लाडली बहना नाराज है
चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कम वोटिंग इस लिए हुई है क्याेंकि लाडली बहना नाराज है, उन्हें 3 हजार नहीं मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार एमपी में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस की सीटें आएंगी..पहले और दूसरे चरण के मतदान से कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.