Vistaar NEWS

MP News: डॉक्टर से बहस कर रहे युवकों ने ASI के साथ की गुंडई, बाल पकड़कर पटका, जमकर पीटा भी

mp news

ASI के साथ गुंडई

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब ये बदमाश वर्दी धारियों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं. इसका उदाहरण जिला अस्पताल चौकी में देखने को मिला. ड्यूटी पर तैनात ASI जेल सिंह और डॉक्टर अमर सिंह धारवे बैठकर बात कर रहे थे. इस दौरान रूम में चार युवक आए, जो डॉक्टर से बहस कर रहे थे. इस दौरान ASI जेल सिंह ने उन्हें समझाते हुए रोकने की कोशिश की. इस पर चारों युवक ASI के साथ ही अभद्रता करने लगे. उन्हें अपशब्द कहे. इसके बाद मारपीट की बाल खींचकर टेबल पर पटका. साथ ही मारपीट भी की.

राजगढ़ में ASI के साथ मारपीट

ASI जेल सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया राजगढ़ कोतवाली में पदस्थ हैं. मंगलवार को जिला अस्पताल सुरक्षा चौकी में उनकी ड्यूटी थी. वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. रात करीब 11:50 बजे वह डॉक्टर अमर सिंह
धारवे के साथ रूम में बैठकर बात कर रहे थे. उनके साथ अमृतलाल अहिरवार भी मौजूद थे. इस दौरान चार युवक वहां पर पहुंचे. चारों डॉक्टर से बहस करने लगे कि तुम अपना नाम बताओ. इसके जवाब में डॉक्टर ने कहा कि उनका नाम बाहर ड्यूटी बोर्ड पर लिखा हुआ है देख लो. इसी बात को लेकर चारों बहस करने लगे.

ASI ने की समझाने की कोशिश

डॉक्टर के साथ बहस और सरकारी काम में बाधा डालने पर ASI जेल सिंह और उनके साथी अमृतलाल ने चारों युवकों को समझाइश दी. इस पर चारों युवकों ने ASI को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. इसके बाद चारों ने उनके बाल पकड़कर टेबल पर पटका और हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया. साथ ही चारों ने मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! MP के इस शहर में ‘चमत्कार’, 1 हफ्ते में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म

ASI से लूटा पर्स

ASI जेल सिंह ने बताया कि उनके जेब में रखा पर्स भी युवकों ने लूट लिया. इसमें उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड, पुलिस आईडी कार्ड और 1000 रुपए रखे हुए थे. इसके अलावा एक युवक ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया.

चारों आरोपी का निकाला जुलूस

ASI के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने अश्विन उर्फ भूरू सोनी, हरीश गिरि उर्फ गोलू, संजीव त्रिपाठी उर्फ सानू और दीपेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. चारों आरोपी राजगढ के रहने वाले हैं. इन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और लूट का मामला दर्ज कक उनका जुलूस निकाला.

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रशासन से गुहार लगा-लगाकर थके ग्रामीण! एक साथ 23 आदिवासी परिवारों ने मांगी इच्छा मृत्यु

Exit mobile version