MP News: इंदौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगो को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. अब वॉइस स्पूफिंग के माध्यम से साइबर अपराधी लोगो के ठगने का काम कर रहे है. सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराधी लोगो का डाटा जुटा रहे है, फिर उस डाटा का इस्तेमाल कर उन्ही को ठगने में कर रहे है. ताजा मामले में ठगों ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले युवक को पुलिस द्वारा पकड़ने का झांसा देकर सीनियर सिटीजन से 15 लाख रुपए ठग लिए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इंदौर के रहने वाले 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन का भतीजा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहता है. शुक्रवार को उनके पास एक कॉल आया जिसमे कॉलर ने रोते हुए उन्हें बताया कि उसका वीजा खत्म हो गया और उसे ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने पकड़ लिया है, वे उससे 15 लाख रुपए मांग रहे है. भतीजे को मुसीबत में समझकर सीनियर सिटीजन ने उसके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा करवा दिए. बाद में जब उन्होंने भतीजे से संपर्क किया तो पता चला कि उसका साथ ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. इसके बाद बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच को मामले की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टला, सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
वॉइस स्पूफिंग के जरिए ठगी को दिया गया अंजाम
राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि बुजुर्ग को ठगने के लिए साइबर ठगो ने वॉइस स्पूफिंग का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट कॉलिंग की थी, जिसकी वजह से व्हाट्स एप पर किए गए कॉल पर ऑस्ट्रेलिया का ही नंबर नजर आया. वॉइस स्पूफिंग की वजह से उन्हें बिलकुल उनके भतीजे जैसे ही आवाज सुनाई दी, इस वजह से वह कन्फ्यूज हो गए और साइबर अपराधियों का आसान शिकार बन गए. एडिशनल डीसीपी दंडोतिया लोगो को इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहने की सलाह दे रहे है.
चातक वाजपेई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगों को ठगने में कर रहे है, लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से लोग इनका आसान शिकार बन रहे है. 2024 में अकेले इंदौर में ही साइबर अपराधी लोगों से साढ़े 3 करोड़ से अधिक के ठगी कर चुके है, लेकिन कानून के लम्बे हाथ इन अपराधियों की गिरेबान तक नही पहुंच पा रहे, इस वजह से इन अपराधियों के हौंसले और अधिक बुलंद होते जा रहे है. हालांकि कुछ मामलों में जरूर पुलिस ने पीड़ितो के रुपए वापस दिलवाए है, लेकिन अपराधी कोई नही पकड़ा गया.