Vistaar NEWS

MP की बहनों को राखी पर बड़ा तोहफा… भोपाल-इंदौर में फ्री मिल रही आने-जाने की सुविधा

rakhi_bus

राखी पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

MP News: पूरे देश में आज 9 अगस्त को भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर मध्य प्रदेश सकी बहनों की नगर निगम की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में आज महिलाओं के लिए फ्री में बसें चलाई जा रही हैं. भोपाल जिला प्रशासन ने भोपाल में रक्षाबंधन पर महिलाओं को सुबह से रात तक बसों में फ्री में सफर कराने का फैसला लिया है. इसके अलावा इंदौर में भी सिटी बस में महिलाओं के लिए सफर फ्री रहेगा.

भोपाल में महिलाओं के लिए फ्री बस सफर

भोपाल नगर निगम ने रक्षाबंधन का पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी सिटी बसों में महिलाओं को फ्री में सफर करने का गिफ्ट दिया है. महिलाओं को यह छूट 80 बसों के लिए मिलेगी. यानी आज के दिन अलग-अलग रूट पर चलने वाली इन बसों में सफर करने वाली महिलाओं से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा.

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के फ्री बस सेवा को लेकर भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने कहा- ‘बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाती हैं. ऐसे में किराए के रूप में उनके कई पैसे खर्च होते हैं. इसलिए बहनों को नगर निगम की तरफ से सौगात दी जा रही है. इस बार भी यह सौगात दी गई है. बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या

इंदौर में भी फ्री बस सेवा

भोपाल के साथ-साथ आज रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर में भी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा रहेगी. शहर की महिलाएं दिनभर सिटी बस में निःशुल्क सफर कर सकेंगी. यह फ्री सफर की सुविधा सभी रूट पर चलने वाली AICTSL की बसों पर रहेगी. बता दें कि रक्षाबंधन के त्योहार पर इंदौर में हर साल की तरह इस बार भी बहनों के लिए सफर को मुफ्त किया गया है.

Exit mobile version