MP News: ग्वालियर (Gwalior) गांधी प्राणी उद्यान में अब शावकों का कुनबा बढ़ गया है. बीती रात मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक स्वस्थ्य हैं, जो अब 40 दिन के क्वारेंटाइन पीरियड में रहेंगे. इस दौरान नगर निगम का अमला उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगा.
तीनो शावको के नामकरण की कवायद शुरू
यहां बता दें बीते रोज जिस मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है, वह दुर्गा द्वारा ही जन्म दी गई थी. ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान में अब कुल 12 शावक हो गए हैं. वहीं 28 जून को ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में जन्मे मादा टाइगर दुर्गा के तीनो शावको को आज आम सैलानियों के सामने लाया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर इन तीनो शावको के नामकरण की कवायद भी शुरू कर दी गई. जिसके लिए सैलानी अपने पसंद के नाम का सुझाव चिड़ियाघर में दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी CM योगी की राह पर हिमंत बिस्वा सरमा, अब असम में भी ‘लव जिहाद’ पर उम्रकैद, सरकार लाने जा रही है कानून
लॉटरी के माध्यम से तय करके रखे जाएंगे शावको के नाम
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष कुमार सिंह ने बताया कि 28 जून को मादा टाइगर दुर्गा ने गांधी प्राणी उद्यान में दो मादा व एक नर सहित कुल तीन शावको को जन्म दिया था. ये शावक क्वारेंटाइन पीरियड में थे. सोमवार को 40 दिन का पीरियड पूरा होने के बाद महापौर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज तोमर एवं निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आम सैलानियों की उपस्थिति में तीनों नन्हे शावको को मां दुर्गा के साथ सबके सामने लाया गया. इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों और सैलानियों ने अपने अपने पसंदीदा नाम एक पोस्टर पर बतौर सुझाव लिखे। जिनमें से बाद में लॉटरी के माध्यम से तय करके तीनों शावकों के नाम रखे जाएंगे.