MP News: राजधानी भोपाल से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के सामने वाले चौराहे में स्थित पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मूर्ति को दूध और पंचरस से नहलाया और साफ किया.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर लाल बहादुर शास्त्री की रोटरी पर असामाजिक तत्वों ने जूते की माला पहना दी. जब यह कांग्रेस के नेताओं ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वहां पहुंचकर उन्हें पंचम रस से मूर्ति को साफ किया. मूर्ति को माला पहनाई उसके बाद जमकर विरोध किया. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग और पुलिस से शिकायत की.
पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उसके ऊपर एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का X हैंडल हैक, कुछ देर बाद हुआ रिकवर; हैकर्स ने लिखा था- Breaking News For Crypto holders!
दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए- अरुण यादव
कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने घटना की निंदा की है. सोशल मीडिय़ा साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय एवं अपमानजनक है. मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.