Vistaar NEWS

MP News: ‘लहराके, बलखाके…’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दे रही लड़की की हार्ट अटैक से स्टेज पर ही गिरकर मौत, बहन की शादी में कर रही थी डांस

vidisha_news

डांस करते-करते स्टेज पर गिरी लड़की

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक लड़की खुशी-खुशी स्टेज पर ‘लहराके-बलखाके…’ सॉन्ग पर परफॉर्म कर रही थी. इस दौरान अचानक वह डांस करते-करते गिर पड़ी. तुरंत लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की शादी समारोह के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी. इस दौरान साइलेंट हार्ट अटैक आने से उसकी धड़कनें थम गई.

डांस करते-करते गिरी लड़की

घटना विदिशा जिले की है. इंदौर की रहने वाली 23 साल की परिणीता गुना जिले के राघौगढ़ निवासी अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए विदिशा आई थी. शनिवार रात को विवाह समारोह में महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इस दौरान परिणीता स्टेज पर डांस कर रही थी. डांस करते-करते अचानक वह मुंह के बल गिर गई.

CPR देकर पहुंचाया अस्पताल

परिणीता जब डांस करते-करते अचानक गिरी तो तुरंत वहां मौजूद रिश्तेदारों ने उसे CPR देने की कोशिश की. इसके बाद तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने परिणीता को साइलेंट हार्ट अटैक आने की आशंका जताई है. परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया था. शादी रविवार को होना थी, लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी करके समारोह समाप्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: कटनी से प्रयागराज तक लंबा जाम, श्रद्धालुओं के लिए खुद खाना लेकर पहुंचे SP, CM मोहन यादव ने मदद के लिए की अपील

भाई की साइकिल चलाते हुए हो गई थी मौत

परिणीता उर्फ मौनी का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह बेहद उल्लास के साथ डांस करती नजर आ रही है. इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं. बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है. परिणीता की मां बिंदू जैन की तबीयत खराब हो गई है. परिणीता उनकी इकलौती संतान थी. परिणीता के साथ का एक जुड़वा भाई था, जिसकी 14 साल की उम्र में साइकिल चलाते हुए इसी तरह अचानक मौत हो गई थी.

Exit mobile version