Vistaar NEWS

MP News: ‘यह ज्ञान प्रधानमंत्री को भी दें’, RSS प्रमुख के मणिपुर वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

digvijay singh (file photo)

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

MP News: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मणिपुर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “मैं मोहन भागवत से अनुरोध करूंगा कि यह ज्ञान प्रधानमंत्री मोदी को भी दें, अभी तक वह मणिपुर नहीं गए हैं.” दरअसल, आरएसएस प्रमुख ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा है.

दिग्विजय सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सत्तारूढ़ भाजपा को घेरा है. सरकार में अविश्वास प्रस्ताव आने के सवाल पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “अभी तो सरकार बनी है, शपथ ग्रहण हुआ है, देखते हैं आगे क्या होता है?” वहीं, नीतीश कुमार को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका मिजाज देश भर जानता है.

‘यह कौन सा मोदी परिवार खड़ा हो गया’

भाजपा नेताओं को सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ लाइन हटाने का निर्देश मिलने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “मोदी परिवार तो बन चुका है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, वह मोदी परिवार के बन चुके हैं. शर्म की बात है, शर्म के कारण उन्होंने हटाया होगा और संघ परिवार का भी आदेश होगा. क्योंकि परिवार तो संघ परिवार हैं, यह कौन सा मोदी परिवार खड़ा हो गया.” वहीं, कांग्रेस सांसद ने मोदी 3.0 में किसी मुस्लिम के न शामिल किए जाने पर कहा कि उन पर निर्भर करता है, उनका विवेक है.

क्या बोले थे भागवत?

दरअसल, नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर में पिछले 1 साल से हिंसा भड़की हुई है, उस पर चिंता करने की आवश्यकता है. पिछले 10 साल से वहां शांति थी, लेकिन एक बार फिर वहां गुण कल्चर उठ खड़ा हुआ है. इसे जल्द से जल्द सुलझाने की आवश्यकता है.

Exit mobile version