Vistaar NEWS

MP News: 8 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आदेश जारी

mp news

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

MP News: मध्य प्रदेश के वित्त विभाग ने राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. CM मोहन यादव की घोषणा के बाद विभाग ने दिवाली से पहले कर्मियों की सैलरी क्रेडिट करने का आदेश जारी कर दिया है. अगले सप्ताह सभी कर्मचारियों के खाते में उनकी सैलरी क्रेडिट हो जाएगी.

इस दिन क्रेडिट होगी सैलरी

CM डॉ. मोहन यादव ने 19 अक्टूबर को घोषणा की थी कि धनतेरस से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी क्रेडिट हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि धनतेरस और दिवाली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को कर्मियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट करने का फैसला लिया है. उनकी घोषणा के बाद अब इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी

वित्त विभाग ने दीपावली के त्योहार से पहले मध्य प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देने का आदेश जारी कर दिया है. 28 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों के खाते में वित्त विभाग वेतन ट्रांसफर करेगा. सरकारी कर्मचारियों के अलावा सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय और अन्य स्थानों की आउटसोर्स कर्मचारी को भी सरकार एडवांस में वेतन देगी.

ये भी पढ़ें- सिवनी-छिंदवाड़ा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

बता दें CM डॉ. मोहन यादव ने कहा था- ‘दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है. समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं.’

कब है धनतेरस और दिवाली?

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक माह के त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10:32 बजे होगी. वहीं, इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 01:15 बजे होगा. ऐसे में धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इसके अलावा इस साल दीपावली का त्योहार 31 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. 31 अक्‍टूबर की रात को ही लक्ष्‍मी पूजन, काली पूजन और निशिथ काल की पूजा होगी.

ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें किस दिन है दिवाली का शुभ योग

Exit mobile version