MP News: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.दीवाली और छठ जैसे त्योहारों से पहले रेलवे कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. त्योहार के समय एमपी से बिहार, यूपी और महाराष्ट्र जाने वाले यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे. रेलवे 12 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.
भोपाल रेल मंडल से गुजरेगी ट्रेन- सीनियर डीसीएम
आगामी त्योहारी सीजन को मद्देनजर और यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है. इनमें कई स्पेशल ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से भी गुजरेगी. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ऑफिसर सौरभ कटारिया ने बताया कि मुंबई से भोपाल होते हुए पटना जाने वाली 8 ट्रेन अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी.
भोपाल से 2 विशेष ट्रेन 5 अक्टूबर से शुरू की गई थीं. रीवा के लिए भोपाल से एक वीकली ट्रेन भी शुरू किया गया था तो वही 26 अक्टूबर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दानापुर के लिए 1 और विशेष ट्रेन प्लान किया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया कि हर साल की तरह इस साल भी त्योहार के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को पूरे कर लिए गए हैं. सभी स्टेशनों में अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं
इन ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 01053 साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01054 साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को रात 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28, 02 और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को दोपहर 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27, 29 अक्टूबर, 03 नवंबर और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को शाम 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष
ट्रेन नंबर 01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01044 साप्ताहिक विशेष 1 नवंबर और 8 नवंबर तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी.