MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल 9 नवंबर को रीवा दौरे पर रहेंगे. यहां राज्यपाल इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही बीहड़ रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे. राज्यपाल के इन कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोपाल में बड़ा बवाल, मंदिर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध में जुटे लोग
साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित
रीवा में बीहड़ नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया है. इसे अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया गया है. इसके पहले चरण का उद्घाटन राज्यपाल 9 नवंबर को करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कार्य की प्रगति का जायजा लिया था. जिसमें उन्होंने बचे हुए कार्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए थे.
पहले चरण में अब सिर्फ पार्किंग और पेवर ब्लाक लगाने का थोड़ा-सा काम ही बचा है जो 2 दिनों में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा मुख्य गेट पर साइन बोर्ड भी लगाया जाएगा. इसमें प्रवेश करने के लिए मुख्य गेट बड़े पुल की तरफ से रहेगा. साथ ही बाबा घाट तक जाने के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत घोघर की तरफ ग्रेविटी वाल और पाथवे का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है. पाथवे में बीच में ग्रीन एरिया रखा गया है. बताया गया है कि पाथवे के बीच में डेकोरेटिव इलेक्ट्रिक पोल के साथ उसमें लाइट भी लगाई जा चुकी है.