MP News: भोपाल रेल मंडल की ट्रेनों में चोरी और लूटपाट की घटना लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए जीआरपी आरोपियों के लिए अभियान चला रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. अलग-अलग राज्यों में टीम भेज कर पुलिस ने चोरी और लूट में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने 32 लाख रुपये से ज्यादा की बरामदगी की है.
154 आरोपी गिरफ्तार, 32.40 लाख रुपये बरामद
रेलवे इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म और चलित ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. भोपाल रेल इकाई के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है. लगातार पुलिस ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: वन विभाग का 2665 करोड़ रुपये का बजट; हाथियों के प्रबंधन के लिए सिर्फ 1 करोड़ रुपये
एसपी निर्देशों के बाद इस साल अक्टूबर महीने में इकाई के 10 जीआरपी थानों में सम्पत्ति संबंधी 133 अपराधों का निराकरण किया. जिसमें उत्तरप्रदेश में 15, राजस्थान में 7, महाराष्ट्र में 2 बिहार में 2, दिल्ली , कर्नाटक, छत्तीलसगढ, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश राज्य में 1-1 टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्रवाई करते हुए 154 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से 32.40 लाख की संपत्ति जब्त की गई.
भोपाल में 24 घंटे के अंदर 6.50 लाख का मसरूका बरामद
थाना जीआरपी भोपाल ने जिलों में करते हुए 24 घंटे में 6.50 लाख रुपये का मसरूका(चोरी किया गया माल) बरामद किया . थाना ग्वालियर एनजी में जहरखुरानी और चोरी के आरोपियों से 06 प्रकरणों में 57 हजार 350 रूपये का मसरूका(चोरी किया गया माल) बरामद किया गया. थाना इटारसी में चोरी के मामले में आरोपी से 2 लाख मूल्य की सम्पत्ति बरामद की गई. वहीं थाना रानी कमलापति में चोरी के मामले में 02 आरोपियों से 1.90 लाख रुपये का मसरूका(चोरी किया गया माल) बरामद किया गया.