Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की कोशिश, दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर मिली लोहे की छड़, बेपटरी हो सकती थी ट्रेन

Iron rods were found lying on the goods track near Gwalior Birlanagar station late at night.

ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास गुड्स ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखीं मिलीं.

MP News: देश में कई जगहों पर ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने के असफल प्रयास के कई मामले सामने आए हैं. अब ग्वालियर में भी ऐसा ही चौंकाने वाला सामने आया. ग्वालियर में दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रेक पर बिरलानगर स्टेशन के नजदीक लोहे की छड़े रखी पायीं गई है. हालांकि समय रहते इसका पता लग जाने से उस तरफ जा रही माल गाड़ी को रोक दिया गया. इसके चलते बड़ी घटना तल गई. आरपीएफ व जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है. आज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

घटनाक्रम के मुताबिक ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास गुड्स ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखीं मिलीं. इसी ट्रैक पर 12 किलोमीटर की स्पीड से मालगाड़ी आ रही थी. लेकिन मालगाड़ी को समय रहते रोक दिया गया. इससे दुर्घटना होने से बच गई. इसके बाद पूरे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनका पता लगाया जा रहा है.

वहीं जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया है कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है की रेल की पटरी पर यह लोहे की छड़ कहां से आई और किसने रखी है. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी जानकारी जुटा जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर, खंडवा सहित अन्य जगहों पर ट्रेनों को पलटाने के प्रयास के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन इस बार यह प्रयास ग्वालियर में भी किया गया है. ग्वालियर में रेलवे ट्रेक पर लोहे की छड़े रख दी गईं, लेकिन समय रहते माल गाड़ी को रोक दिया गया.

Exit mobile version