Vistaar NEWS

Gwalior में लव जिहाद का मामला आया सामने, ‘राजू’ बनकर महिला का शोषण करने वाले साबिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

love jihad

प्रतीकात्मक चित्र

Gwalior Love Jihad: ग्वालियर में शहर में एक शादीशुदा महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है दरअसल, शादीशुदा ये महिला अपने पति से झगड़े के बाद अलग रह रही थी. महिला और आरोपी दोनों ही पिंटो पार्क के सैनिक कॉलोनी इलाके में रह रहे थे. इस दौरान महिला की मुलाकात राजू उर्फ साबिर से हुई. आरोपी ने खुद को हिंदू बात कर महिला से दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला को बाद पता लगा कि साबिर मुस्लिम समाज से है. जो खुद को राजू बताकर उसे धोखा देकर उसके साथ दैहिक शोषण कर रहा था.

ये भी पढे़ें: विधायकी छोड़ने के बाद भावुक हुए ‘मामा’, कहा- बुधनी से ही शुरू किया था अपना सार्वजनिक जीवन

पति से अलग रह रही थी महिला

गोला का मंदिर थाना प्रभारी के मुताबिक, महिला का उसके पति से झगड़े के चलते वह पति से अलग रह रही थी. महिला का एक बेटा भी है. आरोपी ने खुद को भिंड का रहने वाला बताया था. धीरे-धीरे उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और फिर शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को मांग भरने से भी मना किया. जब पीड़ित महिला ने कारण पूछा तो उसने कहा कि वह राजू नहीं बल्कि शाबिर उर्फ शराफत अली है. इसके बाद वह मतांतरण का दबाव बनाते हुए रोज मारपीट करने लगा. जिसके बाद महिला ने गोल का थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version