MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांगेस ने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ”कांग्रेस का मानना है कि दलित पिछड़ों और आदिवासी समुदाय को न्याय दिलाने के लिए जाति का जनगणना अत्यंत जरूरी है, जयराम रमेश ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के समय में हुई जातिगत जनगणना की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के साथ जितेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित रहे. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन में उनकी मांगों को जायज मानते हुए कांग्रेस ने किसानों को न्याय देने के लिए एमएसपी को विशेष दर्जा देना कानून लाएंगे. वहीं स्वामीनाथन आयोग के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करेंगे.
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश की इन 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं, बदलाव को लेकर अटकलें तेज
ज्योतिरादित्य सिंधिया को वॉशिंग मशीन की जरूरत: जयराम रमेश
भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन किया नहीं. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस छोड़ने वालों को वाशिंग मशीन के लाभार्थी करार दिया. उनका कहना था कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं यो जो छोड़ चुके हैं… असम के मुख्यमंत्री से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक सबको वॉशिंग मशीन की जरूरत ह. कुछ लोगों को छोटे साइज, कुछ को मीडियम तो कुछ बड़े साइज की वॉशिंग मशीन चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों और अग्निवीर युवाओं से बात की ऐसे भी युवा हैं जिनकी भर्ती सेना में होने वाली थी. लेकिन अग्निवीर स्कीम लागू होने के बाद उन्हें जॉइनिंग नहीं मिली. ऐसे युवाओं को सरकार ने धोखा दिया है. बता दें कि चुनावी मोड में आ चुकी कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. लेकिन जनता इन आरोपों कितनी गंभीरता से लेती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.