Vistaar NEWS

MP News: सटोरियों को लेकर आपस में भिड़ी ग्वालियर पुलिस, जमकर हुई गाली गलौज, SP ने तीनों को किया लाइन अटैच

A case of police clashing with each other has come to light in Inderganj police station.

इंदरगंज थाना में पुलिस के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है.

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस के बीच गाली गलौज और झुमाझटकी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर सहित दो आरक्षण को लाइन अटैच कर दिया है. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर और पुलिस आरक्षकों के बीच किसी सटोरियों को लेकर विवाद हुआ था जब यह झगड़ा सार्वजनिक हो गया. उसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई की है.

दरअसल, इंदरगंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा और आरक्षक राम किशोर यादव व पुष्पेंद्र लोधी के बीच सटोरियों को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरक्षण और सब इंस्पेक्टर की बीच जमकर गाली गलौज और झुमाझाटकी हुई. उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने बीच बचाव कराया.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी सतना में तालाब की मेढ़ टूटने से घरों में घुसा पानी, 3 दिन के बाद भी पूरा पानी नहीं निकला, महामारी और संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर में हुआ विवाद

ऐसा पता चला है कि पूरा विवाद एक सटोरियों को लेकर हुआ. सटोरियों से आने वाले हिसाब किताब में कुछ गड़बड़ आने पर सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर में विवाद हुआ. आरक्षक का आरोप है कि पहले सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा ने उनको गाली गलौज देकर बातचीत की थी उसके बाद उन्होंने भी गाली दी. गाली गलौज का वीडियो जब पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि विवाद का क्या कारण था इसकी जांच की जा रही है सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षक का आचरण गलत पाया गया इस कारण उन्हें लाइन अटैच किया गया है.

Exit mobile version