Gwalior News: ग्वालियर के बीती रात उटीला गांव में अलग-अलग मोहल्लों में घूम घूमकर एक सियार ने घरों के बाहर खड़े तीन बच्चों सहित एक महिला पर हमला बोल दिया. हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें ग्वालियर लाकर भर्ती कराया गया है. सियार के हमले की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हुए और बच्चों की जान बचाई. सियार को ग्रामीणों ने मौके पर मार गिराया।ग्रामीणों का कहना है कि सियार पागल हो गया था. घायल बच्चों सहित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह है पूरी घटना
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उटीला में रहने वाले सोनू बघेल के पांच वर्षीय बेटे देव, छोटू आदिवासी की पुत्री सुनेना व पूजा आदिवासी पर सियार ने हमला किया. अचानक पास के जंगल से एक सियार गांव में आया और उसने दरवाजो पर खड़े बच्चों व महिला पर हमला बोल दिया।बच्चों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण लाठी लेकर सियार पर टूट पड़े और उन्होंने जैसे-तैसे सियार के चंगुल से बच्चों को छुड़ाया. घटना में देव और बच्ची सुनेना आदिवासी बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजन घायलों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए. महिला पूजा और बच्ची सुनेना एक हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती हैं वहीं देव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उटीला गांव में घुसकर सियार द्वारा हमला किए जाने के बाद वन विभाग का अमला पुलिस के साथ जंगल सर्चिंग में उतर गया है. सर्चिंग कर अन्य सियारों की तलाश की जा रही है. जिससे वह हमला न कर सकें.
ये भी पढ़ें; प्रदेश में चुनाव नतीजे के बाद भाजपा में बड़ी सर्जरी की संभावना, दिल्ली गए वीडी शर्मा तो नए चेहरे की होगी तलाश
गांव वालों का कहना- ‘ गर्मी से पागल हो गया था सियार’
बताया जाता है कि गर्मी में सियार पागल हो गया था इसलिए वह जंगल से गांव में घुसा और उसने बच्चों व महिला पर हमला कर दिया. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि जैसे ही जंगली सियार तीन लोगों को घायल करके चौथी महिला की तरफ दौड़ा तभी एक कुत्ते ने उसे पकड़ लिया।फिर ग्रामीणों ने घेराबंदी की जिससे सियार कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.