MP News: ग्वालियर में दो बदमाशों ने उनके यहां काम करने वाले एक ड्राइवर को शराब पिलाने के बहाने बुलाकर इतना पीटा कि दो दिन बाद भी उसे होश नहीं आया है. डॉक्टरों का कहना है कि दो दिन में अगर उसे होश नहीं आया, तो उसकी जान भी जा सकती है. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों पर पुलिस ने दस-दस हजार का नकद इनाम भी घोषित किया है.
बीयर बार में बुलाकर की मारपीट
दरअसल सिकंदर कंपू बारह बीघा निवासी 35 वर्षीय रोहित कुशवाह पुत्र रामकिशोर कुशवाह जो पेशे से वाहन चालक है. उसे सत्यम भदौरिया ने शराब पिलाने के बहाने समीक्षा बीयर बार माधवगंज में बुलाया और उससे अपनी गाड़ी की चाबी की मांग करने लगा किया, जिस पर राहुल ने उसे बताया कि चाबी वह उसकी मां को दे आया है. काफी देर समझाने के बाद भी वह चाबी की मांग करता रहा. इस दौरान रोहित की मां मीरा देवी ने राहुल के मोबाइल और सत्यम के मोबाइल पर कॉल लगाया, लेकिन वह कॉल अटैंड नहीं कर रहे थे. इसके बाद रात आठ बजे सत्यम का कॉल उसके मोबाइल पर आया. बताया कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है. अब वह अस्पताल में भर्ती है. इसका पता चलते ही मीरा देवी अस्पताल पहुंची तो वह बेहोश हो गई, क्योंकि राहुल के शरीर पर चोट के निशान थे. वह ना तो बोल पा रहा था और ना ही कुछ सुन पा रहा था.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के अंतिम दर्शन के लिए उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब, शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
मामले की जांच की, तो पता चला कि सत्यम व उसके दोस्त बिट्टू तोमर ने उसकी समीक्षा बीयर-बार के सामने बेरहमी से उस समय तक मारपीट की. जब तक वह मरणासन्न हालत में नही पहुंच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. ज्यादा होने के कारण वह बेहोश है. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन का कहना है कि युवक को दो बदमाशों ने पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. जल्द ही, आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. दोनों बदमाशों पर इनाम भी घोषित किया है.