Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर नगर निगम अब यूपी के झांसी से खरीदेगा डीजल, 1.33 करोड़ का होगा फायदा

Gwalior Municipal Corporation will buy diesel from Jhansi in Uttar Pradesh

ग्वालियर नगर निगम उत्तर प्रदेश के झांसी से खरीदेगी डीजल, 1.33 करोड़ रुपये का फायदा होगा

MP News: ग्वालियर नगर निगम अब उत्तर प्रदेश सरकार से डीजल खरीदेगी. मध्य प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर उत्तर प्रदेश सरकार की अपेक्षा अधिक टैक्स लगाती है. इसी कारण अब उत्तर प्रदेश के झांसी से नगर निगम डीजल खरीदेगी.

नगर निगम को 1 करोड़ से ज्यादा का फायदा होगा

ग्वालियर नगर निगम उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदेगी. इससे नगर निगम को 1 करोड़, 33 लाख रुपये का फायदा होगा. एमपी में डीजल-पेट्रोल पर यूपी की अपेक्षा अधिक टैक्स होने के कारण इतनी राशि अधिक देनी होती है.

नगर निगम लाया गया था प्रस्ताव

डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए प्रस्ताव लाया गया था. ग्वालियर नगर निगम सभापति मनोज तोमर के सामने ये प्रस्ताव रखा गया था. डीजल खरीदने के प्रस्ताव को नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने रखा था. प्रस्ताव में उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदने की बात शामिल थी. जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में 455 करोड़ की लागत से बनेगी मेडिकल सिटी, सीएम 21 नवंबर को करेंगे भूमिपूजन

यूपी और एमपी में अंतर

एमपी के ग्वालियर में डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर है. इस पर वैट (Value Added Tax) 19 फीसदी, अतिरिक्त वैट (Value Added Tax) 1.50 रुपये प्रति लीटर और सेस 11 फीसदी लगता है. यूपी के झांसी में डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर है. इस पर वैट (Value Added Tax) 17.08 फीसदी लगता है. इसके अलावा अन्य कोई टैक्स नहीं लिया जाता है.

प्रदेश के बॉर्डर वाले पंप संचालक परेशान

ग्वालियर नगर निगम के उत्तर प्रदेश से डीजल खरीदने के निर्णय के बाद अब ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि MP के बॉर्डर पर संचालित पेट्रोल पंपों की स्थिति खराब है. अधिकतर बंद होने के कगार पर हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाए.

Exit mobile version