Vistaar NEWS

Gwalior में कड़ाके की ठंड़ ने हार्ट और ब्रेन के मरीजों की बढ़ाई मुसीबत, 14 दिनों में 290 मरीज आए सामने, 42 की हुई मौत

Due to severe cold in Gwalior, heart and brain stroke cases increased

ग्वालियर में कड़ाके की ठंड की वजह से बढ़े हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज

MP News: ग्वालियर-चंबल अंचल में सर्द हवाएं चलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. अंचल में पड़ रही सर्दी अब लोगों की जान लेने लगी है. सर्दी बढ़ते ही यहां हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मरीजों की संख्या में एकदम उछाल आ गया है. ग्वालियर में बीते 14 दिनों में हार्ट अटैक से 42 और ब्रेन अटैक से 33 मरीजो की मौत हो चुकी है. डॉक्टर्स का कहना है कि सबसे चौंकाने और चिंता की बात ये है कि इस बार ऐसे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनकी हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेसी या तो गर्मी की मौत हो चुकी है या फिर रास्ते में अस्पताल आते समय दम तोड़ दिया है.

14 दिनों में 290 मरीज आए सामने

ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल और एक निजी हार्ट अस्पताल में हार्ट संबंधी परेशानियों के 14 दिन में 290 मरीज भर्ती हुए. इनमें से 42 मरीजो की मौत हो गई. जयारोग्य अस्पताल में कार्डियोलॉजी सह विभाग अध्यक्ष गौरव कवि भार्गव का कहना है कि इनमें से लगभग 52 फीसदी 30 से 50 साल की आयुवर्ग के हैं. एक और चौंकाने वाली बात ये है कि इन युवा मरीजों में मल्टीपल ब्लॉकेज देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 1 बच्ची की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

पारे में गिरावट की वजह से बढ़ रहे मरीज

जयारोग्य अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ पुनीत रस्तोगी का कहना है कि सर्दी की वजह से अधिकांश मरीज गंभीर हालत में पहुंच रहे हैं. समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज दम तोड़ रहे हैं. मौसम के पारे में हो रही गिरावट आने से हार्ट अटैक के केस बढ़ते हैं. इसके लिए सबको एहतियात बरतना जरूरी है.

डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि हार्ट के मरीजों को सुबह धूप निकलने के बाद 9 बजे के बाद ही घर से बाहर निकलें. शाम 4 बजे के बाद घर मे पहुंच जाए. ऊनी कपड़े पहनें. समय पर दवा और हल्का भोजन करें. सर्दी के कारण यहां के न्यूरोलोजी अस्पताल में पहुंचने वाले ब्रेन अटैक के मरीजो की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है.

Exit mobile version