MP News: ग्वालियर में अवैध संबंध में पति की हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. महिला को स्मार्ट और एडवांस पति चाहिए था. जो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्सपर्ट हो.. पति की मोबाइल और सोशल मीडिया पर रूचि बिल्कुल नहीं थी. जिसके चलते महिला के अपने ममेरे जेठ से अवैध संबंध हो गए थे. जेठ भी अनपढ़ था, लेकिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर एक्टिव रहता था. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गईं. पत्नी ने जेठ से पति की हत्या कराने का षड़यंत्र रचा और पति की हत्या करवा दी और शव को कुंए में फिकवा दिया.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के एसडीओ संतोष पटेल के मुताबिक, भिंड आलमपुर निवासी महावीर शरण कौरव की पत्नी ज्योति कौरव ने मामा के लड़के जेठ सुरेंद्र कौरव से कहा कि मेरे पति को जेल में मिलने के बहाने ग्वालियर ले जाओ. महावीर को उसके मामा का लड़का आरोपी सुरेंद्र कौरव ग्वालियर जेल में बंद हत्या के प्रयास के आरोपी से मिलने के लिये कहकर लाया था. मृतक की पत्नी गुड़ा गुडी के नाका ग्वालियर में किराए से रहती थी, लेकिन पति को घर में नहीं रुकने दिया.
जिस कारण रात दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रुके थे. अगले दिन दोनों केंद्रीय जेल में रिश्तेदार से मिलाई करने पहुंचे. उसके बाद महावीर और सुरेन्द्र दोनों ग्वालियर से आलमपुर के लिए निकले. महावीर बाइक चला रहा था और सुरेन्द्र पीछे बैठा था. उटीला के पास पहुंचे ही थे कि ज्योति का आरोपी सुरेन्द्र के मोबाइल पर दो बार कॉल आया. जिस पर उसने कहा कि मेरे पति को मार दो.
ये भी पढ़ें: दाल में पानी है या पानी में दाल? शहडोल में Mid Day Meal के तहत बच्चों को दिया जा रहा गुणवत्ता विहीन भोजन
उटीला थाना क्षेत्र के भोगीपुरा इलाके में आगे सूनसान जगह पर छाया देखकर सुरेन्द्र ने गांजा पीने के बहाने एक कुएं के पास गाड़ी रोकी. चबूतरे पर बैठकर दोनों ने गांजा पिया. सुरेन्द्र ने तो कम पिया, लेकिन महावीर नशे में चूर हो चुका था. तभी महावीर ने पूछा कि मेरी पत्नी का फोनन बार-बार तुम्हें क्यों आ रहा है. महावीर को शक तो दोनों पर पहले ही था इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें सुरेन्द्र ने महावीर के सिर पर पत्थर दे मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसका मोबाइल पर्स निकालकर लाश को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया.
मृतिका की पत्नी ने आरोपी से कहा- अयोध्या चले जाओ
महावीर की हत्या करने के बाद सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका भाभी ज्योति को फोनन लगाया और बताया कि काम हो गया है. जिस पर ज्योति ने उससे कहा कि नये कपड़े खरीद लो. मृतक का मोबाइल व खून लगे कपड़े कहीं छिपा दो. ज्योति ने कपड़े लेने के लिए उसे ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर किए थे. ज्योति ने आरोपी को बोला कि बाइक गांव के पास नहर के बम्मा में रख दो. साथ ही एक हजार रुपए और ऑनलाइन ट्रांसफर किए और कहा कि अयोध्या चले जाओ, जिससे कोई तुम पर शक नहीं करेगा. हत्या के पांच घंटे बाद वह अपने ससुर के साथ थाना पहुंची और पति की गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी पत्नी का कैंसर से देहांत हो गया था.
उसके बाद उसकी नजदीकी मृतक की पत्नी से होने लगी थी. करीब डेढ़ साल से उसके संबंध मृतक की पत्नी से थे. कुछ दिन से मृतक को हम दोनों के प्रेम प्रसंग पर शक हो रहा था. घटना के दिन मृतक की पत्नी का कॉल उसके मोबाइल पर आया जिसे देख मृतक ने विरोध किया था उसके बाद हम दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच आरोपी ने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी. डीएसपी संतोष पटेल ने बताया है कि घटना के समय से ही मृतक की पत्नी से बात होने के सबूत मिलने पर ज्योति का मोबाइल देखा गया उसने इसी फॉर्मेट कर दिया था. शक होने पर जब उसे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.