Vistaar NEWS

MP News: ठेले पर मां का शव लेकर निकला बेटा, CMHO ने कहा- रेलवे के डबल फाटक के कारण समय पर नहीं पहुंचा शव वाहन

In the viral video, the son is seen keeping his mother's dead body in a cart.

वायरल वीडियो में बेटा अपनी मां के शव को ठेले में रखता हुआ दिखाई दे रहा है.

Harda News: हरदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल से ठेले पर उसका बेटा निकल पड़ा. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला 18 मई शनिवार का बताया जा रहा है. महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी.

यह है पूरा मामला

पूरी घटना जिले के खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां 70 वर्षीय महिला लीला पति शिव प्रसाद ठाकरे को सीने में दर्द की शिकायत के करीब 12 बजे बाद भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद ड्यूटी चिकित्सक से शव वाहन की मांग की गई, तो उन्होंने कहा कि वाहन नहीं मिल पाएगा. जिसके बाद मृतक महिला का बेटा इमरतलाल ठाकरे शव को हाथ ठेले से ले जाने लगा. जानकारी के मुताबिक घर नजदीक होने के चलते अन्य परिजन व बेटा ठेले से ही शव को ले जाने का प्रयास करने लगे.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस नेताओं का मोहभंग जारी, स्टेट वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास सलीम ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप

मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल की गई व्यवस्था : डॉ.आरके विश्वकर्मा (बीएमओ)

वहीं इस पूरे मामले पर CMHO डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि बीएमओ डॉ आर. के विश्वकर्मा अस्पताल स्टॉफ के साथ मीटिंग ले रहे थे. हालांकि, जैसे ही उन्हें मामले के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद तत्काल उन्होंने नगर परिषद के शव वाहन को बुलाकर उसी से महिला के शव को उनके घर भेजा. शव अस्पताल के गेट तक ही पहुंचा था. इस बीच किसी ने हाथ ठेले से शव लेकर जाने का वीडिया बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामले का CCTV फुटेज आया सामने

बता दें इस पूरी घटना के दो वीडियो सामने आए है. पहला वीडियों जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें महिला का बेटा आपने मां के शव के ठेले में रख कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. जबकि दूसरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज का है जिसमें सुबह 11.47 बजे अस्पताल में एक शव वाहन आता है. इसमें महिला का शव जो हाथठेले पर रखा दिखाई देता है उसे वाहन में रखकर घर के लिए रवाना किया जाता है. शव वाहन के पीछे एक व्यक्ति उसी हाथठेले को खाली ले जाता थी दिख रहा है.

Exit mobile version