Vistaar NEWS

MP News: बांग्लादेश में 18 हिंदुओं के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे को लेकर इंदौर में प्रदर्शन, हिंदू जागरण मंच ने लगाए ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ के नारे

Hindu Jagran Manch protest

इंदौर में हिंदू जागरण मंच का प्रदर्शन

MP News: इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया. कलेक्टर चौराहे पर जागरण मंच ने ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ और ‘मुहम्मद यूनुस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. बांग्लादेश में धर्मगुरु समेत 18 हिंदूओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के मामले में प्रदर्शन कर रहे थे. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने बांग्लादेश का झंडा लेकर प्रदर्शन किया. इस झंडे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की फोटो लगी हुई थी. इसके साथ ही सदस्यों ने भगवा झंडा लिया था.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता की वोट की ताकत आईना दिखाने का मौका देती है

क्या है पूरा मामला?

25 अक्टूबर को बांग्लादेश के चटगांव में एक रैली के दौरान एक समूह ने एक खंभे पर बांग्लादेश के झंडे के ऊपर भगवा झंडा फहरा दिया. इसे बांग्लादेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना गया. इस मामले में पुजारी चंदन कुमार धर समेत 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

देशद्रोह का केस दर्ज करने और 2 लोगों की गिरफ्तारी पर चटगांव में हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया. 30 हजार हिंदू प्रदर्शन में शामिल हुए.

Exit mobile version