Vistaar NEWS

Budget Session के दौरान सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, 10 से 24 मार्च तक रहेगा बजट सत्र

Vallabh Bhawan (Photo: Social Media)

वल्लभ भवन (फोटो: सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने जा रहा है. इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश का बजट भी पेश किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि बजट सत्र के दौरान शासकीय कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं मिलेगी.

10 मार्च से 24 मार्च तक अवकाश पर रोक

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर रोक रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी-अधिकारी सत्र के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ सकता.

इसके साथ ही विधानसभा में विभाग से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने के लिए कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. सभी क्षेत्रीय संचालक, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कर्मचारियों के लिए भी आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भर्ती परीक्षाओं में EWS को 5 साल की छूट को लेकर MP High Court में सुनवाई, इस दिन आएगा फैसला!

GIS के लिए भी छुट्टियों पर रोक

24 से 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. वहीं इसके समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. देश-विदेश के कई नामचीन निवेशक और उद्योगपति मौजूद रहेंगे. इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने भोपाल के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पुलिस विभाग ने किसी कर्मचारी को किसी गंभीर स्थिति के बिना अवकाश लेने पर रोक लगा दी है. वहीं शहर के सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मुस्तैद रहने के लिए कहा है.

Exit mobile version