MP News: बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में दस हाथियों की मौत हो गई थी. इसकी वजह ‘कोदो’ को बताया गया था. अब यही ‘कोदो’ इंसानों के बीमार होने की वजह बन रहा है. पिछले दो दिनों में कोदो की रोटी खाने से मध्य प्रदेश के दो जिलों में 13 लोग बीमार हो गए हैं.
कोदो की रोटी खाने से शहडोल में एक दिन पहले चार, कटनी में एक परिवार के तीन सदस्य और आज गुरुवार को छह लोग बीमार हो चुके हैं. जिस अनाज को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है, वही अब जानलेवा बन गया है.
कोदो की रोटी खाने के बाद हुए बीमार
पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश के दो जिलों में मोटा अनाज कोदो खाने से 13 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. शहडोल मुख्यालय से लगे गांव खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला में मंगलवार रात एक परिवार के सदस्यों ने कोदो की रोटी के साथ चने की भाजी खाई थी. इसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए और तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ऐसा ही मामला कटनी जनपद पंचायत के ग्राम जरवाही का बताया गया, जहां एक परिवार के सदस्यों की तबीयत कोदो की रोटी खाने से खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विशेषज्ञों का क्या कहना है
इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कोदो की बासी रोटी फूड पॉइजनिंग का कारण हो सकती है. इसके साथ ही कोदो की रोटी को जिस चने की भाजी के साथ खाया जा रहा है, उसमें अत्यधिक खाद का इस्तेमाल इस परेशानी की वजह हो सकता है.
क्या होता है कोदो?
कोदो, एक प्रकार का मोटा अनाज है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. कोदो की सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये ग्लूटेन फ्री होता है. वजन घटाने की तैयारी कर रहे लोगों के बीच कोदो मिलट काफी पसंदीदा होता है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने क्या कहा
CMHO ने बताया कि जिस कोदो को खाने से लोग बीमार हुए हैं. उसका सैंपल लेने के निर्देश फूड विभाग को जारी किए गए हैं. कोदो और चने की भाजी का फूड विभाग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद चीज स्पष्ट हो सकेगी कि किस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं.
साथ ही पुराना कोदों खानें में न इस्तेमाल करने की सलाह लोगों को दी गई है.