Vistaar NEWS

MP News: श्योपुर के गोरस में सीएम ने की गोवर्धन पूजा, रामनिवास रावत के लिए वोट की अपील भी की

CM Dr. Mohan Yadav performed Govardhan Puja in Goras in Sheopur

सीएम डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर के गोरस में की गोवर्धन पूजा

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने श्योपुर के गोरस में गोवर्धन पूजा की. जहां उन्होंने गोबर से बने गोवर्धन और गोमाता का पूरे विधि-विधान से पूजन किया. लोगों से संवाद किया. गोवर्धन पूजा पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए और अलग-अलग मुद्दों पर लोगों को संबोधित किया.

आज भी संस्कृति जीवंत है- सीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, ‘गोरस की धरती पर मैं चुनाव की बात करूंगा तो कृष्ण भगवान उस काल से जो ग्वाल-बाल छोड़कर गए. वही सब यहां मेरे सामने बैठे हैं. इसके अलावा और कौन है. ये गोरस की धरती का इतिहास जीवंत करने वाले नंदबाबा, बरसाना और गोकुल से निकलकर करके एक लाख गोवंश लेकर करके जो यहां लेकर आते थे.’

ये भी पढ़ें: अब महाकाल मंदिर तक पहुंचना होगा और आसान; रेलवे स्टेशन से मात्र 6 मिनट में पहुंचेंगे श्रद्धालु, 190 करोड़ की लागत से बन रहा रोप-वे

‘ये जीवंत कर गए. इतनी पीढ़ियां चली गई होंगी लेकिन आज भी उस संस्कृति को मानने वाले हैं. गो माता के माध्यम से 33 करोड़ देवी-देवताओं को पूजने वाले ये देवमार्गी लोग हैं. क्या माता, क्या बेटी हमारे लिए गोमाता का संस्कार अद्भुत होता है. दिवाली होगी सबकी जो तिजोरी में नोट गिनते हैं उनकी भी लेकिन हमारी दुनिया गोमाता से शुरू होती है और गोमाता से खत्म होती है.’

लोगों से की रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की

सीएम ने रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की, कहा- आपने इस क्षेत्र में जिस प्रकार से काम किया. बड़ा अद्भुत काम किया. आप चिंता मत करना, अकेले विजयपुर में 51 हजार 838 से ज्यादा लाडली बहनाओं को राशि दे रहे हैं. अभी तो हम 1250 रुपये दे रहे हैं. धीरे-धीरे करके तीन हजार रुपये सरकार ने देने का निर्णय किया है. भाजपा की सरकार है, हम अपनी बहन को नहीं देंगे तो किसको देंगे. आप भी मत भूलना आज गोवर्धन पूजा है कल भाई दूज है. भाई को नहीं भूलना है. चुनाव वोटिंग मशीन में दूसरे नंबर पर हैं रामनिवास रावत जी.’

विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं रामनिवास रावत

श्योपुर की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत बीजेपी प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है.

 

 

Exit mobile version