MP News: जबलपुर से नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है. शादी के बाद लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने नाबालिग लड़की के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला कटंगी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मायके पक्ष पर पॉक्सो एक्ट और ससुराल पक्ष पर हत्या मामला दर्ज
कटंगी के पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की जबरन शादी कराने के आरोप में पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप भी है. पुलिस ने बताया है कि दहेज प्रताड़ना के कारण ही नाबालिग ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे सीएम; निवेशकों से करेंगे चर्चा , जानिए पूरा मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जबलपुर के कटंगी पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतका के माता-पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज की है. वहीं उसके ससुराल पक्ष पर पहले ही हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक कटंगी में रहने वाले अच्छे लाल चौधरी और गीताबाई ने अपनी नाबालिग बेटी की पुलिस और प्रशासन से छुपते-छुपाते शादी कर दी थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. जिससे तंग आकर 17 साल की नाबालिग ने 23 जुलाई 2024 को ससुराल में फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज किया था.
इस मामले की जब जांच आगे बढ़ी तो मृतका के माता-पिता की भूमिका संदिग्ध नजर आई. उनके द्वारा ना तो शादी की जानकारी पुलिस या प्रशासन को दी गई बल्कि नाबालिग की मौत के बाद भी इस मामले की शिकायत नहीं की गई. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 19 और 21 के तहत नाबालिग के माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है. बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.