MP News: मंगलवार यानी 19 नवंबर को सीधी जिले से दर्दनाक खबर सामने आई. यहां नेशनल हाईवे-39 में ग्राम बढ़ौरा के पास डंपर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये घटना मंगलवार यानी 17 नवंबर दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है.
तेज रफ्तार डंपर का शिकार हुआ ऑटो
सीधी जिले से लगभग 15 किलो मीटर दूर बढ़ौरा गांव में हादसा हुआ. 7 यात्री ऑटो में सवार होकर सीधी से चुरहट जा रहे थे. रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. डंपर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसके बाद सेमरिया पुलिस चौकी सूचना दी गई. पुलिस ने एंबुलेंस 108 को बुलाया और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. कुछ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आज सीधी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बढौरा में दो वाहनों के टकराने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मन व्यथित है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी तथा…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024
सीएम ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया. पोस्ट में लिखा कि सीधी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बढौरा में दो वाहनों के टकराने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मन व्यथित है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को समुचित उपचार व्यवस्था करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.