Vistaar NEWS

MP News: सीधी में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर; हादसे में 4 की मौत, 3 घायल

In Sidhi district, a high speed dumper hit an auto, 4 passengers died in the accident

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: मंगलवार यानी 19 नवंबर को सीधी जिले से दर्दनाक खबर सामने आई. यहां नेशनल हाईवे-39 में ग्राम बढ़ौरा के पास डंपर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये घटना मंगलवार यानी 17 नवंबर दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है.

तेज रफ्तार डंपर का शिकार हुआ ऑटो

सीधी जिले से लगभग 15 किलो मीटर दूर बढ़ौरा गांव में हादसा हुआ. 7 यात्री ऑटो में सवार होकर सीधी से चुरहट जा रहे थे. रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सीएम ने ‘मध्य प्रदेश दिवस समारोह’ का शुभारंभ किया, बोले- अगले 5 साल में प्रदेश की GDP दोगुनी करना लक्ष्य

हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. डंपर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इसके बाद सेमरिया पुलिस चौकी सूचना दी गई. पुलिस ने एंबुलेंस 108 को बुलाया और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. कुछ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीएम ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया. पोस्ट में लिखा कि सीधी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बढौरा में दो वाहनों के टकराने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मन व्यथित है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को समुचित उपचार व्यवस्था करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Exit mobile version