Vistaar NEWS

Bhopal में कई जगहों पर इनकम टैक्स का छापा, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी एक्शन, कंपनी के मालिक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी

Income tax team raids several places in Bhopal

भोपाल में कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम का छापा

IT Raid: राजधानी भोपाल से इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई की खबर सामने आ रही है. आयकर विभाग के अफसर की टीम द्वारा भोपाल के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में छापेमारी की जा रही है. शहर के नीलबड़, रातीबड़, सूरजपुर मेंडोरा के अलावा भोपाल के रचना नगर स्थित राजेश शर्मा के आवास पर केंद्रीय सुरक्षा बलों (CRPF) की टीम के साथ आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: WCR जोन में बेटिकट यात्रियों पर सख्त कार्रवाई, 8 महीने में 12 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, 77 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया

आयकर विभाग ने बुधवार सुबह भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके आधा दर्जन सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं. खनन और बिल्डर के कारोबार से जुड़े राजेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री से भी उनकी नजदीकी बताई जा रही है.

राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक होने के साथ भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व भी करते रहे हैं. उनके द्वारा राजधानी और आसपास के इलाकों में खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का काम भी किया जाता रहा है. इसके बाद वे बिल्डरशिप से भी जुड़े हैं.

शहर की पॉश एरिया अरेरा कॉलोनी में भी इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी की जा रही है. कॉलोनी के E7 में प्रियांश गुलियानी के ठिकाने पर IT की छापेमारी चल रही है. इंदौर, मुंबई के अलावा भोपाल समेत कई जगहों की टीम जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal में कई जगहों पर इनकम टैक्स का छापा, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी एक्शन, कंपनी के मालिक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी

शहर के सूरजनगर में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे जुड़े एसोसिएट्स पर IT की कार्रवाई की जा रही है. शहर में करीब 12 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर ये कार्रवाई की जा रही है वो कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं. कारोबारी राजेश शर्मा ,विश्वनाथ साहू, रूपम शिवानी, प्रियांश गुलियानी समेत एसोसिएट पर कार्रवाई की जा रही है.

वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियां और टैक्स चोरी की आशंका को लेकर चल रही है छापेमारी चल रही है.

Exit mobile version