Vistaar NEWS

MP News: विजयपुर से निर्दलीय प्रत्याशी मंजू आदिवासी कांग्रेस में हुईं शामिल, जीतू पटवारी ने फोन पर दिलाई सदस्यता

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP News: 13 नवंबर को विजयपुर सीट पर उपचुनाव होंगे. आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले विजयपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. अब मंजू आदिवासी कांग्रेस का समर्थन करेंगी.

जीतू पटवारी ने दिलाई सदस्यता

मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव से पहले जीतू पटवारी ने फोन से निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. जीतू पटवारी ने सदस्यता दिलाते हुए मंजू आदिवासी को मुकेश मल्होत्रा को समर्थन देने के लिए भी मना लिया है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को मंजू आदिवासी का समर्थन मिल गया है.

‘कांग्रेस प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर प्रचार करेंगे’

निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी को कांग्रेस का समर्थन करने के लिए पूर्व विधायक बैजनाथ और मुरैना से लोकसभा उम्मीदवार नीटू सिकरवार ने पूरी ताकत लगाई. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद मंजू आदिवासी ने कहा कि वह समाज के लिए काम करेंगी. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा का साथ भी देगी. उनके लिए चुनाव प्रचार भी घर-घर जाकर करेंगी.

ये भी पढ़ें: लंदन और जर्मनी जाएंगे सीएम मोहन यादव, निवेशकों से करेंगे चर्चा; ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ ने शुरू की तैयारी

कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़ेगी ताकत

माना जा रहा है कि मुकेश मल्होत्रा की ताकत कुछ हद तक बढ़ गई है. अभी तक रामनिवास रावत काफी ज्यादा चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. रावत के साथ-साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी दो रात विजयपुर में बितानी पड़ी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी खबर है कि मंजू आदिवासी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मुकेश मल्होत्रा को काफी ज्यादा मदद मिलेगी. खास तौर पर समाज के वोट मल्होत्रा को उपचुनाव में मिल सकते हैं.

कांग्रेस ने भी जमकर किया विजयपुर में चुनाव प्रचार

विजयपुर में कांग्रेस लगातार सक्रिय रही. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस के सभी नेता विजयपुर में लगातार चुनाव प्रचार करते रहे. राजस्थान से सटे होने के चलते पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी चुनाव प्रचार में शामिल हुए. मुकेश मल्होत्रा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

Exit mobile version