T-20 World Cup Final Match: T20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम की जीत के बाद एमपी की राजधानी भोपाल में देर रात तक आतिशबाजी होती रही. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य शहरों में भी जश्न मनाया गया. बता दें कि, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है. प्रदेश के सभी शहरों में देर रात तक जीत का जश्न जारी रहा.
#WATCH मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के बाद इंदौर में जश्न में शामिल हुए। pic.twitter.com/88pVU2Lf21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
CM मोहन यादव सहित बड़े नेताओं टीम इंडिया को दी बधाई
विजयी विश्व तिरंगा 🇮🇳
विश्व विजेता हमारा भारत…#T20WorldCup के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत से पूरा देश गौरवान्वित है। भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !@BCCI pic.twitter.com/JJk5wz2etr— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 29, 2024
भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 176 रन बनाए. जीते के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर ही रोक दिया. इस तरह भारत ने खिताबी मुकाबले को सात रन से अपने नाम किया है.
दूसरी बार भारत ने जीता खिताब
भारतीय टीम दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था.