Vistaar NEWS

MP News: 42 करोड़ रुपये की लागत से बना इंदौर का नया ATC टॉवर, अगले साल जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन

Indore airport's new ATC tower built at a cost of Rs 42 crore, will start operating from January next year

इंदौर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

MP News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया ATC टॉवर बनकर तैयार हो गया है. इसके बनने से एयरपोर्ट फ्लाइट के संचालन में अब और आसानी होगी. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी. अगले साल यानी 2025 के जनवरी से इस टॉवर के शुरू होने की उम्मीद है.

7 मंजिला ऊंचा है नया ATC टॉवर

इस ATC टॉवर का निर्माण 42 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसकी ऊंचाई 120 फीट है. इसमें 7 मंजिल जितना ऊंचा हैं. इसका शुभारंभ नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू करेंगे. इस टॉवर को बनाने की अनुमति साल 2020 में तत्कालीन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी थी.

ये भी पढ़ें: कूनो में क्षत-विक्षत हालत में मिले दो शावकों के शव, 5 दिन पहले मादा चीता ‘निर्वा’ ने 4 शावकों को जन्म दिया था

नए ATC टॉवर की जरूरत क्यों पड़ी?

पुराना ATC टॉवर 20 साल से ज्यादा पुराना हो चुका था. इसके साथ ही इसमें कई सारी तकनीकी खामियां भी थीं. इंदौर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. लगातार इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ रही हैं. विमानों की बढ़ती संख्या के कारण विमान के टेक ऑफ और लैंडिंग को लेकर समस्या आ रही थी.

इसके साथ ही पुराने वाले टॉवर में सबसे बड़ी खामी ये थी कि रनवे के दोनों छोर दिखाई नहीं देते थे. इससे फ्लाइट के टेक-ऑफ और लैंडिंग को लेकर समस्या आती थी. इसे दूर करने के लिए नया एटीसी टॉवर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: वफादार कर्मचारी ने मालिक को लगाई 18 लाख की चपत, सैलरी ना बढ़ाने पर तोड़े 71 फ्रिज और 11 टीवी

ट्रायल के लिए लेना होगा मंजूरी

नए ATC से उड़ानों के संचालन के ट्रायल की अनुमति DGCA से लेगा. दिसंबर महीने में नए टॉवर से ट्रायल शुरू हो सकता है. शुरुआत में शेडो ऑपरेशन शुरू होगा. इसमें दोनो टॉवरों की मदद उड़ानों के संचालन में ली जाएगी. बाद में धीरे-धीरे नए टॉवर का उपयोग बढ़ाया जाएगा. ट्रायल के बाद नए एटीसी(ATC) से संचालन के लिए भी डीजीसीए (DGCA) से नए सिरे से अनुमति लेना होगी.

Exit mobile version