MP News: इंदौर में बीते दिनों युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या का मामला अभी शांत भी नही हुआ था. एक बार फिर बीती रात शहर के हाई प्रोफाइल रेसीडेंसी एरिया में खाना खाकर टहल रहे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमन सिलावट पर कार सवार बदमाशों ने कथित तौर पर फायर कर दिया. उपाध्यक्ष सिलावट ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही वह झुक गया नही तो मोनू कल्याणे की तरह उसकी भी हत्या हो जाती. पुलिस ने गोली चलने से स्पष्ट इंकार किया है. घटना की जानकारी लगते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए. महापौर भार्गव और युवा मोर्चा अध्यक्ष मिश्रा ने सिलावट के साथ संयोगितागंज थाने जाकर कार सवार अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज करवाया है. संयोगितागंज पुलिस ने मारपीट के मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कार सवार अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यही है अमन सिलावट कहकर चला दी गोली
अमन सिलावट ने बताया कि कल रात घर के बाहर खाना खाकर टहल रहा था. टहलते हुए जैसे ही घर के करीब वाली सड़क पर पहुचा तभी सामने से कार आई, जिसमे से दो युवक उतरे और आते से ही बोले यही है अमन सिलावट कहकर गोली चला दी. आवाज सुनते ही नीचे झुककर झाड़ियों में गिर गया, उठकर भागने की कोशिश की तो आरोपी ने फिर से फायर करने की कोशिश की लेकिन पिस्टल पकड़ ली. इसके बाद कार में से 3 और बदमाश उतरे जिन्हें देख शोर मचाया तो रहवासी दौड़कर आए, जिसके बाद सभी आरोपी कार की तरफ भागे और उसमें बैठकर कार रिवर्स में लेकर भाग निकले. रिवर्स लेते समय उन्होंने वॉटर टैंक भी फोड़ दिया. अमन ने यह भी बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही है. बदमाशों ने उस पर गोली क्यो चलाई उसकी जानकारी उसे भी नही है.
ये भी पढे़ें: बाढ़ की आशंका वाले घरों को हटाने में प्रशासन नाकाम, रीवा शहर पर बाढ़ का खतरा
नहीं हुआ फायर
एसीपी सयोगितागंज तुषार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर आला पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया था. मौके पर कारतूस का खाली खोल नहीं मिला. आसपास के बंगले पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज नहीं सुनी, इन लोगों में मारपीट हो रही थी, लेकिन ना तो किसी को गोली चलाते देखा, ना ही गोली चलने की आवाज सुनी. फिलहाल मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
लगातार हो रहे भाजपा पदाधिकारियों पर हमले
23 जून को भगवा रैली की तैयारी कर रहे मोनू कल्याणे की अर्जुन पथरोड और पीयूष पथरोड ने गोली मारकर हत्या कर थी. यह मामला शांत भी नही हुआ था कि दो दिन पहले पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर महामंत्री रोहित रोजस्कर पर क्षेत्र के ही कुख्यात गुंडे गौरव उर्फ भाट चौहान ने हमला कर दिया था. इससे प्रतीत होता है कि शहर के बदमाशो में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है.