Vistaar NEWS

MP News: Indore में 14 साल की जेल का डर दिखाकर व्यापारी को किया Digital Arrest, चंद घंटों में ठग लिए 8 लाख रुपए

Symbolic picture (Photo- Social Media)

प्रतीकात्मक चित्र (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: इंदौर में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को पार्सल में ड्रग्स के नाम पर धमकाते हुए डिजिटल हाउस अरेस्ट करने का सिलसिला जारी है. अब साइबर अपराधियों ने इंदौर के एक कारोबारी को अपना आसान शिकार बनाया है. बदमाशो ने कारोबारी को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 8 लाख रूपए ठग लिए. अपराधियों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कारोबारी को मुंबई की आर्थर रोड़ जेल भेजने का खौफ दिखाया और कारोबारी से रुपए ठग लिए.

साइबर अपराधियों ने इंदौर के कारोबारी को फोन लगाकर कहा कि उनका कॉल साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई से कनेक्ट किया जा रहा है, उसके बाद कॉल कनेक्ट किया गया और दूसरे ठग ने व्यापारी को बताया कि आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आया है, जिसमें आपको 14 साल की जेल हो सकती है. साथ ही कहा कि उसके द्वारा भेजे गए एक पार्सल में ड्रग्स में है. आपको बयान देने के लिए मुंबई आना होगा, यदि नहीं आए तो अभी हाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने आएगी। जब व्यापारी घबरा गया और मुंबई आने में असमर्थता जताई तो साइबर अपराधियों ने उसे स्काइप पर वीडियो कॉल पर जोड़ लिया.

ये भी पढ़ें: MP में आदिवासी स्कूलों की परफॉर्मेंस सुधारने को कवायद छात्रों की कॉपियों की औचक जांच करेंगे ट्राइबल स्कूलों के प्रिंसिपल

इसके बाद उसे अलग अलग विभागों के अधिकारियों से बात करवाते हुए उसे जेल जाने का खौफ दिखाते हुए उसे उसके बैंक में जमा 8 लाख रुपए भारत सरकार के बैंक अकाउंट में जमा करवाने की बात कहकर फर्जी बैंक खाते में 8 लाख ट्रांसफर करवा लिए और बताया कि यह एक प्रक्रिया है, जिसमें ट्रांजेक्शन चेक होकर राशि वापस आपके खाते में रिटर्न आ जाएगी.

अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

रुपए ट्रांसफर करने के काफी देर बाद जब व्यापारी से कोई बातचीत नहीं की गई तो व्यापारी को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. इसके बाद व्यापारी ने इंदौर क्राइम ब्रांच की शरण ली है. इंदौर में डिजिटल अरेस्ट की अभी तक 10 शिकायत सामने आ चुकी है, जिसमें अभी तक लोगों से एक करोड रुपए से अधिक की राशि की ठगी हो चुकी है.

Exit mobile version