Indore News: इंदौर में अनोखा मामला सामने आया. इंदौर सहित मध्य प्रदेश ने हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाला, मेडिकल कॉलेज में घटिया निर्माण घोटाला, इंदौर नगर निगम में 150 करोड रुपए का फर्जी बिल घोटाला, ईएसबी में हुए घोटाले को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ईडी दफ्तर तक पहुंचने ही नही दिया, तो कांग्रेसी बिल्डिंग के पिलर पर ही ज्ञापन चस्पा करके चले गए. अपने ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मांग की है कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में बड़ा घोटाला हुआ है और सीबीआई के भ्रष्ट अफसर के चेहरे उजागर हुए हैं जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में पड़ गया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जिला शिक्षा अधिकारी का अजीबोगरीब आदेश, भिखारियो को ढूंढने में लगाई शिक्षकों की ड्यूटी
अब नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो गई है, इस प्रवेश प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए. मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है, इसमें 100 करोड रुपए का महाघोटाला हुआ है. इंदौर नगर निगम में 150 करोड़ का फर्जी बिल महाघोटाला हुआ है. ईएसबी में चयन में पक्षपात का कर योग्य उम्मीदवारों को अपात्र कर दिया गया है.
पिलर पर चस्पा किया ज्ञापन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इन चारो घोटाले की जांच ईडी द्वारा करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे. ईडी के अधिकारी ज्ञापन लेने नही पहुंचे और ना ही हमें ईडी के दफ्तर तक जाने दिया गया तो बिल्डिंग के पिलर पर ज्ञापन चस्पा किया है.