MP News: नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक को लेकर पूरे देश में कांग्रेस मुखर है. हर जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे है. इंदौर में कांग्रेस नेताओ ने नीट कांड के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्टाचार का पौधारोपण किया है, जिसके पत्तों पर नोट और केंद्रीय मंत्री का फोटो लगा है. कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने यह अनूठा प्रदर्शन किया है. विवेक खंडेलवाल ने बताया कि नीट का पेपर लीक कांड के कारण 24 लाख विद्यार्थियो का भविष्य दांव पर लग गया है, एनटीए देश की कई भर्ती परीक्षा करवाती है, उसकी भूमिका बड़े सवालों के घेरे में है. इस साल 5 मई को हुई नीट परीक्षा के 4 जून को आए परिणाम में 67 बच्चो को सौ फीसदी नंबर हासिल हुए, जबकि विगत वर्ष केवल 2 बच्चो को इतने नंबर हासिल हुए थे.
1563 बच्चो को ग्रेस मार्क्स दिए गए. यह दर्शाता है कि पेपर लीक हुआ है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को बचाने में लगे है, जबकि एनटीए के चेयरमैन प्रदीप जोशी जब जब जिस भर्ती परीक्षा के प्रभारी रहे है, उस परीक्षा में पेपर लीक हुआ है और इस पेपर लीक की जांच भी उनको दे दी गई है. एनटीए द्वारा 15 दिन में होने वाली 3 परीक्षा भी निरस्त की गई है जो दर्शाता है एनटीए की हालत क्या है, बिना पेपर लीक घोटाले के कोई परीक्षा नही करवा सकता है, लाखो छात्र पूरे देश में अलग अलग जगह पुनः परीक्षा करवाए जाने की मांग कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express में खाने मिला कॉकरोच, शिकायत पर IRCTC ने कहा- ‘सर्विस प्रोवाइडर पर लगाया गया जुर्माना’
रूपयों का पेड़ लगाया
सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी है, मगर केंद्र सरकार पेपर लीक कांड के आरोपियों को बचाने में लगी है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए नीट भ्रष्टाचार वृक्षारोपण करते हुए नोट का वृक्ष लगाया जिसमे पत्तियों की जगह नोट लागए और फूलों की जगह केंद्रीय शिक्षा मंत्री के फोटो लगाए है.