Vistaar NEWS

MP News: तस्करी के लिए तस्कर अपना रहें अलग-अलग रास्ते, मप्र शासन लिखी गाड़ी से गांजे की तस्करी करते हुए 4 गिरफ़्तार

The Crime Branch has arrested four accused who were smuggling ganja in a vehicle registered with Madhya Pradesh government.

क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ी से गांजे की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Indore Crime News: पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती के बीच तस्कर भी अलग-अलग हथकंडे अपनाने लगे है. तस्करी करने के लिए ऐसे वाहनों का उपयोग किया जा रहा है जिन्हें सामान्यतः पुलिस रोकती नहीं है. जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच ने ऐसे एक वाहन को रोककर तस्करो को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ी से गांजे की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के नाम सौरव पिता मुकेश, आयुष उर्फ संस्कार पिता कान्हा शाक्यवार, रोहित पिता लोकेश खटोटिया सभी निवासी सर्वहारा नगर और शिबू उर्फ शुभम पिता सुंदरलाल राजपूत निवासी परदेसीपुरा है. आरोपियों से दो बोरे में 10 किलो 600 ग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजे की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ‘जनधन का हिसाब दो, जवाब दो’ अभियान की तैयारी में कांग्रेस, इंदौर नगर निगम घोटाले के खिलाफ होगा चरणबद्ध आंदोलन

एमपीआरआरडीए लिखा है गाड़ी पर

आरोपी जिस बोलेरो कार से गांजा लेकर जा रहे थे उस पर मध्यप्रदेश शासन एमपीआरआरडीए लिखा हुआ था. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए परदेसीपुरा पुलिस के हवाले किया गया है.

Exit mobile version