MP News: इंदौर में रिश्ता को तार तार करने वाला घोर कलयुगी मामला सामने आया है. यहां दहेजलोभी पति ने अपनी पत्नी से दहेज में कार लाने के लिए शर्मनाक तरीका अपनाया. उसने पत्नी के साथ खुद के अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया और इसे वायरल करने की धमकी देकर दहेज में कार की मांग करने लगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी.
यह है पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी किशनगंज क्षेत्र के रहने वाले लखन पटेल से 21 अप्रैल 2023 को सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. शादी के 1 महीने बाद ही पति ने प्रताड़ित करने के साथ चरित्र शंका करना शुरू कर दिया. लखन ने दोनों के आंतरिक पलों के वीडियो भी बना लिए. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ लखन ने मारपीट की. इसकी जानकारी उसने सास भूरी बाई और ससुर सत्यनारायण पटेल को भी दी, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: 15 जिलों के कलेक्टरों के तबादलों से पहले सीएमओ में रिव्यू, CM मोहन यादव की सहमति के बाद जीएडी जारी करेगा सूची
कार मांगने का बना रहे थे दबाव
पति और सास ससुर ने कहा कि तेरे पिताजी ने दहेज में कुछ नहीं दिया, इसलिए उनसे शगुन में कार मांग ले. पीड़िता ने अपने पिता से बात की तो उन्होंने ससुराल वालों को समझाया कि हमारी आर्थिक की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए सम्मेलन में शादी की थी. ससुर की बात लखन ने थोड़े दिन मानी, लेकिन बाद में उसने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया. इसके बाद वह अपने माता पिता के पास मायके में रहने आ गई.
लखन 21 मई को पीड़िता ने घर आया, वहां पहले उसने अपने ससुर से बात की फिर पीड़िता को अकेले कमरे में ले जाकर कहा कि मेरे पास तेरे वीडियो है, यदि कार नही लाई तो वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए बोला तुझे समाज में मुंह दिखाने लायक नही छोडूंगा. इसकी शिकायत पीड़िता ने राऊ पुलिस को की है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.