Indore news: इंदौर में गुरुवार सुबह सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बच्चो को स्कूल लेकर जा रही बस पर अचानक हाई टेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया. तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूट गया. तार बस को छूते हुए गुजर गया, यदि तार टूटकर बस पर ही गिरा रहता तो करंट फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था.
बड़ी दुर्घटना होने से टली
प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की बस बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी. उसी समय बिचौली हपसी इलाके में हाई टेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया. तार टूटने का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ड्राइवर ने की मनमानी
इस मामले में बस ड्राइवर की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस जगह तार टूटा वहा बस रोकने से स्थानीय रहवासी मना कर रहे थे, लेकिन ड्राइवर नही माना, वह लगातार बस पीछे लेता रहा और तार टूट गया. गनीमत यह रही कि तार टूटकर बस पर नही चिपका वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इसके पहले भी तार टूटकर बस पर गिरने से हादसे होने के मामले सामने आते रहे है.