MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हावड़ा तक चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) रद्द रहेगी. पश्चिम रेल जोन के रतलाम मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी को इंदौर से चलकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 22911 निरस्त रहेगी. इसके साथ ही कुछ ट्रेन टर्मिनेट रहेगी.
रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी ट्रेन
रतलाम मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन नंबर 22911 के लिए रेक की अनुपब्धता के कारण इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं 20 फरवरी को हावड़ा से चलकर इंदौर पहुंचने वाली ट्रेन संख्या 22912 भी निरस्त रहेगी. ये ट्रेन रात 11.30 बजे इंदौर जंक्शन से रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 6.55 बजे पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: Budget Session के दौरान सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, 10 से 24 मार्च तक रहेगा बजट सत्र
डॉ. अंबेडकर नगर से प्रयागराज एक्सप्रेस रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट
इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. ट्रेन संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर से चलकर खजुराहो होते हुए प्रयागराज जंक्शन जाती है. इसे खजुराहो स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. यानी अब ये ट्रेन खजुराहो से प्रयागराज के बीच नहीं चलेगी. 19 फरवरी से 28 फरवरी तक ट्रेन टर्मिनेट रहेगी.
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ेगा असर
ट्रेन के निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट होने से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अब दूसरा विकल्प खोजना होगा. इससे श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच सकेंगे. दोनों ट्रेन प्रयागराज होकर जाती हैं या आखिरी स्टॉपेज है.
