Vistaar NEWS

Mann Ki Baat में PM मोदी ने इन्दौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण की तारीफ की, बताया शानदार कार्यक्रम

'Mann Ki Baat,' PM Modi Praised the Large-Scale Tree Plantation Drive in Indore

पीएम ने मन की बात में इंदौर शहर की प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवाणी के साप्ताहिक कार्यक्रम मन की बात के अंतर्गत मध्यप्रदेश का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इन्दौर में एक ही समय लाखों पौधों का रोपण किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम के कार्यक्रम की चर्चा की थी. देश के अलग-अलग हिस्सों में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अच्छे कार्य हुए हैं. स्वच्छता के लिए अपनी पहचान बनाने वाले इन्दौर शहर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ. यहां एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में एक वक्त में लाखों पौधे लगाए गए.

प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़े

प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से आव्हान किया कि अपनी माँ के नाम पेड़ लगाने के इस अभियान से प्रत्येक नागरिक जुड़ें. साथ ही पौधा लगाने की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर अभियान से जुड़ें. इस अभियान से जुड़कर नागरिकों को अपनी माँ और धरती माँ दोनों के लिए कुछ विशेष कर पाने का अहसास होगा.

ये भी पढ़ें: अलीराजपुर में छात्राओं का संघर्ष, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल जाने के लिए छात्राएं कीचड़ भरे रास्ते पर करती हैं सफर

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत निरंतर पौधे लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही मंत्रिगण, सांसद, विधायक एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पौधरोपण कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. इसके अलावा कर्मचारी-अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और युवा भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं.

Exit mobile version