Vistaar NEWS

MP News: दिवाली से पहले सजे इंदौर के बाजार, ग्राहक कर रहे जमकर खरीदारी; स्वदेशी सामान की भारी डिमांड

Indore market

इंदौर बाजार

MP News: दिवाली का त्योहार करीब है और इंदौर के बाजारों में रौनक अपने चरम पर है. शहर की मिठाई की दुकानों से लेकर सजावट और लाइट्स की दुकानों तक हर जगह खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.

मिठाई की दुकानों पर स्वाद का जादू

इंदौर की प्रसिद्ध मधुरम मिठाई के मालिक से बातचीत में पता चला कि दिवाली के समय उनकी बिक्री 10 गुना तक बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि ‘त्योहार के हर शुभ अवसर पर मिठाई की मांग बढ़ती है. खासतौर पर घी, ड्राय फ्रूट और बादाम की मिठाई को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद X पर वायरल हुआ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का पोस्ट, लिखा- खातिरदारी के लिए शुक्रिया

मिठाई जमकर खरीदी हो रही है. एक अन्य मिठाई कारोबारी का कहना है कि ‘दिवाली पर मिठाई खरीदना परंपरा का हिस्सा है और इस बार ग्राहकों की पसंद काफी अलग है.’

जगमगाते बाजारों में लाइट्स की बहार

सजी-धजी दुकानों में लाइट्स की बिक्री ने भी गति पकड़ ली है. एक लाइट्स की दुकान के मालिक ने बताया, ‘इस साल स्वदेशी लाइट्स की मांग ज्यादा है. हमारे पास हर बजट के लिए लाइट्स उपलब्ध हैं और बिक्री में लगभग 10 गुना बढ़ोतरी हुई है.

सजावट के सामान का भी बोलबाला

इंदौर के बाजारों में घर सजाने के लिए डेकोरेशन का सामान भी खूब बिक रहा है. एक सजावट के सामान बेचने वाले दुकानदार ने बताया, ‘लोग दिवाली से पहले अपने घरों को साफ कर सजाना पसंद करते हैं. काम का इतना दबाव है कि हमें सोने के लिए सिर्फ 3 घंटे ही मिल रहे हैं.’

दिवाली की तैयारी में इंदौर के बाजार अपनी पूरी चमक बिखेर रहे हैं. मिठाइयों से लेकर लाइट और सजावट के सामान तक हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई है. त्योहार की रौनक से बाजार गुलजार हैं और हर कोई अपने-अपने अंदाज में दिवाली की खुशियों का स्वागत करने में व्यस्त है.

 

Exit mobile version