Kailash Vijayvargiya: इंदौर शहर में लगातार बढ़ते जा रहे तापमान के साथ ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए प्रदेश के नगरीय विकास आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर में 51 लाख पौधे लगाने का आव्हान किया है, जिसके लिए उन्होंने शहर में बने पार्क और गार्डन का दौरा शुरू कर दिया है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्कीम 113 में बने नमो ग्लोबल उद्यान का दौरा किया और दो एकड़ में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए बगीचे में लगे पौधे और उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री विजयवर्गीय को उद्यान में लगाए गए बारह हजार पौधों की प्रजातियों की जानकारी दी.
जरूरी है पौधारोपण
मीडिया से चर्चा में करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि शहर की संरचना और बढ़ते जा रहे तापमान को देखते हुए पौधारोपण जरूरी है. हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत कुछ छोड़ सकते हैं, लेकिन पर्यावरण नहीं छोड़ सकते. इसके लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा और पेड़ लगाना होंगे. इस दौरान उन्होंने किसी भी राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की.