MP News: इंदौर शहर में चैन, मोबाईल और अन्य लूट की घटनाए लगातार सामने आ रही है. कल फिर लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कंपनी के एंप्लॉई के साथ बाइक सवार बदमाशों द्वारा ब्लेड मारकर एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. मामले में खास बात यह रही कि पीड़ित देर रात शिकायत लेकर लसूड़िया थाने पहुचा तो वहा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहले तो आवेदन देने को कहा जब पीड़ित ने आवेदन बनाकर दिया तो उसे सुबह आवेदन लेकर आने का बोलकर रवाना कर दिया. स्कीम नं 78 के रहने वाले सुजल पिता राजेश मालवीय ने बताया कि वह एमेजॉन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. 29 जून रात 11 बजे डिलीवरी के कलेक्शन का 1 लाख रुपये लेकर कम्पनी में जमा करने जा रहा था. जैसे ही वह लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने पहुचा तभी दो बदमाश बाइक से आए और ब्लेड मारकर कलेक्शन एक लाख दस हजार रुपये छीनकर ले गए. पूरी घटना होते हुए कंपनी के चार-पाँच लोगो ने देखी है.
ये भी पढ़ें: Indore में पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने सौतेली मां और पिता को मारे चाकू, पिता की हुई मौत
सुबह आने का कहकर रवाना किया
घटना के बाद वह लसूड़िया थाने पहुचा और उन्हें घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने सुबह 11 बजे रिपोर्ट दर्ज करने आने को कहा. उन्हें आवेदन देने को कहा तो बोले सुबह आना पक्की रिपोर्ट दर्ज करगे. लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम संदिग्ध है, फिर भी पुलिस ने पीड़ित से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. लसूड़िया थाने की एक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज खंगाल रही है.